Last Updated: Monday, October 17, 2011, 13:03
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि मंहगाई केंद्र की संप्रग सरकार से संभलने वाली नहीं है और इस मामले में वह पूरे तौर पर विफल साबित हुई है।
पटना में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए नीतीश ने कहा कि मंहगाई केंद्र की संप्रग सरकार से संभलने वाली नहीं है और इस मामले में वह पूरे तौर पर विफल साबित हुई है। सत्ता में कांग्रेस के आने के साथ मंहगाई बढ़ने संबंधी अपने बयान को फिर से दोहराते हुए नीतीश ने कहा कि अब तक के अपने राजनैतिक जीवन में उन्होंने यही देखा है कि मंहगाई के साथ कांग्रेस का अटूट संबंध है।
नीतीश ने आरोप लगाया कि जनता का ध्यान बांटने के लिए मंहगाई से निजात पाने के वास्ते केंद्र द्वारा बैठकें की जाती रहती हैं, लेकिन कांग्रेस और मंहगाई दोनों एक-दूसरे के साथ जुडे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह मान्यता के प्रतिकूल है कि कांग्रेस सरकार मंहगाई पर नियंत्रण पा सके, होगा ही नहीं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 17, 2011, 18:37