यूपी: अस्‍पताल में मरीजों का इलाज करते हैं सफाई कर्मचारी

यूपी: अस्‍पताल में मरीजों का इलाज करते हैं सफाई कर्मचारी

यूपी: अस्‍पताल में मरीजों का इलाज करते हैं सफाई कर्मचारी ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

बुलंदशहर (यूपी) : उत्‍तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक हैरतअंगेज और जानलेवा सरकारी अस्‍पताल का वाकया सामने आया है। इस अस्‍पताल में सफाई कर्मचारी और वार्ड ब्‍वाय वहां आने वाले मरीजों का इलाज करते हैं।

बुलंदशहर में स्थित बाबू बनारसी दास जिला अस्‍पताल में एक बच्‍चे के पैर के जख्‍मों पर स्टिच करते हुए सफाई कर्मचारी का वीडियो सामने आया है। वहीं, वार्ड ब्‍वाय को एक दूसरे मरीज को टेटनस का टीका लगाते हुए दिखाया गया है। उधर, इस अस्‍पताल में आज छापेमारी की गई और बदइंतजामी की जांच जारी है।

इस घटना के सामने आने के बाद, अस्‍पताल के प्रबंधन ने इलाज कर रहे लोगों के सफाई कर्मचारी होने से इनकार किया है। उन्‍होंने तर्क दिया कि वह ऑपरेशन थियेटर के सहायक थे और इस कार्य में संलग्‍न थे। चूंकि एक हादसे के बाद अस्‍पताल में काफी मरीज आ गए थे।

चीफ मेडिकल अफसर एसएचएस दानु ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कभी-कभी ऐसी नौबत आ जाती है कि मरीजों के इलाज के लिए कोई उपलब्‍ध नहीं होता। ऐसे में ये लोग (ओटी सहायक) दवाओं के वितरण और उसे देने में मदद करते हैं।

दानु ने यह भी कहा कि वीडियो में दिख रहा वार्ड ब्‍वाय प्रशिक्षित है और पिछले दस साल से ऑपरेशन थियेटर में सहायक के तौर गर काम कर रहा है। वह मेरी निगरानी में काम कर रहा है। जब इस वाकये ने तूल पकड़ा तो राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री अहमद हसन ने कहा कि अस्‍पताल में मरीजों की काफी भीड़ थी और उस समय अस्‍पताल में पर्याप्‍त डॉक्‍टर मौजूद नहीं थे। हम हालांकि इस बात की जांच करेंगे कि वीडियो में दिख रहा व्‍यक्ति सफाई कर्मचारी था या वार्ड ब्‍वाय।

गौर हो कि इस अस्‍पताल में 23 प्रशिक्षित डॉक्‍टर कार्यरत हैं। इस बीच, राज्‍य के अतिरिक्‍त स्‍वास्‍थ्‍य निदेशक ने आज इस अस्‍पताल में औचक निरीक्षण किया।

First Published: Tuesday, July 10, 2012, 14:07

comments powered by Disqus