यूपी: एनआरएचएम घोटाले में 3 गिरफ्तार - Zee News हिंदी

यूपी: एनआरएचएम घोटाले में 3 गिरफ्तार

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें से दो को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों अधिकारियों को दस जनवरी तक के लिए रिमांड पर भेज दिया गया है। इसमें पूर्व डीजी एसपी राम भी शामिल हैं, जिन्‍हें दस जनवरी तक सीबीआई रिमांड पर भेजा गया है।

 

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक को गुरुवार रात गिरफ्तार किया। शुक्रवार को इस मामले में परिवार कल्याण विभाग के पूर्व महानिदेशक और एक निजी कम्पनी के मालिक सौरव जैन को गिरफ्तार किया।

 

इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में राज्य में सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व नेता व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा तथा अन्य सहयोगियों के आवास व दफ्त सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।

(एजेंसी)

First Published: Friday, January 6, 2012, 18:28

comments powered by Disqus