Last Updated: Saturday, October 13, 2012, 17:07
बिजनौर : उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के नेहतौर-नगीना मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यवसायी को आतंकित कर उससे 10 लाख रुपए लूट लिये। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कीरतपुर में कपड़े का व्यवसाय करने वाले हाजी तौकीर अहमद नेहतौर में अपने ग्राहकों से वसूली के बाद कल शाम मोटरसाइकिल से कीरतपुर लौट रहे थे। रास्ते में नेहतौर-नगीना मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोककर 10 लाख रुपयों से भरा बैग छीन लिया।
उन्होंने बताया कि लूट को अंजाम देने के बाद लुटेरे हवा में गोलियां चलाते हुए भाग गये। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। भुक्तभोगी व्यवसायी के मुताबिक लुटेरों की उम्र 20 से 23 साल के बीच रही होगी और उनमें से दो ने चेहरे पर नकाब पहना था, जबकि एक लुटेरा हेलमेट लगाये हुए था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र में जगह-जगह नाकाबंदी करके तलाशी करवाई लेकिन लुटेरे हाथ नहीं लगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 13, 2012, 17:07