Last Updated: Wednesday, March 13, 2013, 12:27

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था खराब होने को लेकर समाजवादी पार्टी सरकार पर लग रहे आरोपों को नकारते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यहां कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर जो आलोचना की जा रही है वह बेबुनियाद है और मीडिया भी बढ़ चढ़कर ऐसा प्रचारित कर रहा है।
राजधानी में आयोजित यूपी बिजनेस समिट के बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर कुछ लोगों और मीडिया द्वारा की जा रही आलोचना में उतनी सच्चाई नहीं है जितना प्रचार किया जा रहा है और आलोचना की जा रही है।
उन्होंने कहा कि यह बात भी ठीक है कि कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए सरकार को कुछ सख्ती से काम करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली जैसी जगह पर भी आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं। प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाने का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी भरपूर कोशिश है कि प्रदेश में ज्यादा ज्यादा से उद्योग लगें और निवेश हों ताकि विकास की पटरी से उतर चुके प्रदेश को फिर से विकास के रास्ते पर लाया जा सके।
उन्होंने पुन: दोहराया कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था ठीक है और उम्मीद जताई कि यूपी में आगे बढ़ने और विकास के रास्ते खुलेंगे। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि वे किसी के माडल या नकल पर काम नहीं करना चाहता।
First Published: Wednesday, March 13, 2013, 12:27