यूपी की 69,200 करोड़ की वार्षिक योजना मंजूर

यूपी की 69,200 करोड़ की वार्षिक योजना मंजूर

नई दिल्ली : योजना आयोग ने चालू वित्त वर्ष में उत्तर प्रदेश के लिए 69,200 करोड़ रुपये की वार्षिक योजना को आज मंजूरी दी। यह वित्त वर्ष 2012-13 की योजना के मुकाबले 19.72 प्रतिशत अधिक है। योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच यहां हुई बैठक में राज्य की वार्षिक योजना को मंजूरी दी गयी।

हालांकि, अहलूवालिया के अनुसार इस साल के योजना आकार में 2012-13 के वास्तविक व्यय के मुकाबले करीब 40 प्रतिशत वृद्धि हुई है। बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने राज्य के लिए 69,200 करोड़ रुपये की वार्षिक योजना को मंजूरी दी है। अगर हम पिछले वित्त वर्ष की वास्तविक योजना व्यय से तुलना करें तो उसके मुकाबले यह 40 प्रतिशत अधिक है।’

सामाजिक क्षेत्रों में सरकार के कामकाज के प्रदर्शन पर संतोष जताते हुए अहलूवालिया ने कहा, ‘राज्य में टीकाकरण 41 प्रतिशत से सुधरकर 65 प्रतिशत हो गया है। यह वाकई अच्छा है।’ उन्होंने राज्य में सफलतापूर्वक कुंभ मेला आयोजन के लिए राज्य के प्रयासों की सराहना भी की।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ‘हम खुश हैं कि आयोग ने हमारे कई प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने 69,200 करोड़ रुपये की वार्षिक योजना को मंजूरी दी। साथ ही 11,335 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता को भी मंजूरी दी।’ उन्होंने कहा, ‘हम राज्य में चल रही सभी 180 योजनाओं की साल भर समीक्षा करेंगे। हम स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि जैसे क्षेत्रों में प्रदर्शन सुधारने में सफल रहे हैं।’ हमारी लैपटाप योजना अब तक सफल साबित हुई है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 18, 2013, 22:27

comments powered by Disqus