Last Updated: Saturday, June 2, 2012, 20:29
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लोकायुक्त की सिफारिश पर मायावती सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे रामवीर उपाध्याय के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने उपाध्याय और उनके परिवार के नाम जमा लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपये की सम्पत्ति की जांच सतर्कता विभाग को सौंप दी है।
सरकार ने पूर्व ऊर्जा मंत्री के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत करने वाले अश्विनी कुमार को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश गृह विभाग को दिया है। समाजवादी पार्टी की सरकार में लोकायुक्त की सिफारिश पर अमल करने का यह पहला मामला है। हाथरस निवासी देवेंद्र अग्रवाल एवं अश्विनी कुमार शर्मा की शिकायत पर लोकायुक्त न्यायमूर्ति एनके मेहरोत्रा ने तकरीब आठ महीने की लम्बी जांच के बाद अपनी रिपोर्ट चार मई 2012 को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भेजी थी।
उल्लेखनीय है कि रिपोर्ट में लोकायुक्त ने इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो, प्रवर्तन निदेशालय या सतर्कता विभाग से कराने की सिफारिश की थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 2, 2012, 20:29