यूपी के विधायकों को मिलेगा 3जी मोबाइल - Zee News हिंदी

यूपी के विधायकों को मिलेगा 3जी मोबाइल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के दोनों सदनों के सदस्य अब जल्द ही 3जी से लैस हो जाएंगे। बस कुछ ही दिनों में विधायकों के हाथों में नवीनतम गैजेट्स और 3जी कनेक्शन वाले इंटरनेट मोबाइल नजर आएंगे। प्रदेश के नए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह पहल की है।

 

सूत्रों ने बताया कि सरकार ने इससे सम्बंधित आदेश विधानसभा और विधान परिषद के अध्यक्षों के दफ्तर से जुड़े विभागों को जारी कर दिए हैं। इसकी वित्तीय रूप रेखा वित्त विभाग ने तैयार की है और उपकरणों की देखरेख के लिए विधानसभा के 403 सदस्यों और विधान परिषद के 99 सदस्यों को 6,000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा।

 

रीता बहुगुणा जोशी ने बताया, "ह एक अच्छा कदम है, यह चीजों से जुड़े रहने में मदद करेगा और बदलते वक्त के साथ आवश्यक है। सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के कानपुर में सिसामाउ के विधायक इरफान सोलंकी ने भी इस कदम की जमकर तारीफ की।

 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पहली बार विधायक बने कलराज मिश्रा ने कहा कि मुझे इसका कोई अंदाजा नहीं है लेकिन यह बहुत सकारात्मक लग रहा है। अखिलेश ने विधायकों को नवीनतम गैजेट्स जैसे इंटरनेट सुविधा वाला मोबाइल, डेटा कार्ड और 3जी कनेक्शन देने का फैसला इस विषय पर वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद लिया। उन्होंने अधिकारियों को रूपरेखा तैयार करने को कहा था, जिसके बाद परियोजना को हरी झंडी दिखाई गई।

 

माना जा रहा है कि इस परियोजना से प्रदेश के खजाने पर प्रतिमाह 3.12 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा। फिलहाल विधायकों को मोबाइल फोन और घर के लिए लैंडलाइन फोन दिया जाता है।

 

उत्तर प्रदेश के 38 वर्षीय मुख्यमंत्री अखिलेश प्रदेश को पूरी तरह सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी)का इस्तेमाल करने वाला बनाने के लिए मैदान तैयार कर रहे हैं। इसके अलावा वह कई सरकारी विभागों को प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित भी कर रहे हैं।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 24, 2012, 19:33

comments powered by Disqus