यूपी के 52 गांवों में यदुवंशी नहीं लेंगे दहेज

यूपी के 52 गांवों में यदुवंशी नहीं लेंगे दहेज

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के बम्हेटा गांव में यदुवंश जन उत्थान समिति के बैनर तले 52 गांवों की पंचायत आयोजित की गई जिसमें यादव समाज में हो रही शादियों में की जा रही फिजूलखर्ची रोकने व दहेज न लेने का फैसला लिया गया। पंचायत में फैसला लिया गया है कि अगस्त से यादवों की शादी बिना दहेज के होगी।

पूर्व राज्यमंत्री डी.पी. यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को यह पंचायत हुई। यदुवंश जन उत्थान समिति के प्रवक्ता रामपत यादव ने कहा है कि बम्हेटा गांव में हुई 52 गांवों की पंचायत सफल रही। पंचायत में सभी गांवों के लोगों ने शादी में हो रही फिजूलखर्ची को रोकने के लिए एकजुटता दिखाई है, जिसमें फैसला लिया गया है कि अगस्त से यादव समाज में शादी बगैर दहेज के होगी। उन्होंने कहा है कि दहेज प्रथा समाप्त करने और फिजूलखर्ची पर रोक लगाने के लिए नियम बनाए जा रहे हैं जो इसी वर्ष अगस्त से लागू होंगे। नियमों का पालन नहीं करने वालों का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 19, 2013, 21:41

comments powered by Disqus