यूपी को ‘उत्तम प्रदेश’ बनाएगा यह बजट: अखिलेश

यूपी को ‘उत्तम प्रदेश’ बनाएगा यह बजट: अखिलेश

यूपी को ‘उत्तम प्रदेश’ बनाएगा यह बजट: अखिलेशलखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज राज्य विधानसभा में पेश बजट को राज्य को खुशहाली के रास्ते पर ले जाने वाला बताते हुए कहा कि इससे उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम प्रदेश’ बनाने का लक्ष्य हासिल होगा।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बजट पेश करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा ‘‘इस बजट से उत्तर प्रदेश आगे बढ़ेगा। इससे यूपी को उत्तम प्रदेश बनाने का लक्ष्य पूरा होगा। इस बजट में हमने किसान, नौजवान, मुसलमान, महिलाओं और गरीब लोगों समेत हर वर्ग को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने की कोशिश की है।’’ उन्होंने कहा ‘‘यह पहला बजट है जिसमें पूंजीगत व्यय में 21 . 5 प्रतिशत जबकि राजस्व व्यय 9 . 8 फीसदी की वृद्धि रिपीट वृद्धि की गयी है। इससे आर्थिक विकास में तेजी से बढ़ोत्तरी होगी। हमने आयोजनागत पूंजी की योजनाओं को जबर्दस्त प्राथमिकता दी है। इसकी वजह से पूंजी सृजन होगा तथा पूंजी निवेश आकर्षित होगा।’’

राज्य सरकार द्वारा पेश पिछले बजट की अधिकतर धनराशि खर्च नहीं होने के सवाल पर अखिलेश ने कहा ‘‘बजट खर्च भी हुआ है और काम भी हुआ है। पिछला बजट जुलाई में पारित हुआ था। तभी बरसात शुरू हो गयी। बारिश में सड़कें वगैरह नहीं बन सकीं। हमें सात महीने ही काम करने का मौका मिला। बहरहाल, जितना काम हुआ बहुत अच्छे ढंग से हुआ।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाने की वजह से अनेक योजनाओं पर ठीक ढंग से अमल नहीं हो पा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 19, 2013, 17:59

comments powered by Disqus