Last Updated: Tuesday, February 28, 2012, 07:30
जौनपुर (उप्र.) : जौनपुर जिले के सरायख्वाजा क्षेत्र में विंध्याचल दर्शन करके वापस लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस के खंदक में जा गिरने से तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई तथा 10 अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सुलतानपुर के दोस्तपुर क्षेत्र के निवासी करीब 35 लोग एक बस से विंध्याचल दर्शन करने गए थे। लौटते वक्त सोमवार देर रात जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर लपरी पुलिया के पास चालक को झपकी आ जाने से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे खंदक में जा गिरी। चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बस में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की लेकिन उनमें से छह को नहीं बचाया जा सका।
हादसे में ज्ञान यादव (42), सुभावती (38), आंकाक्षा (10), आदर्श (8), अमन (3) तथा एक अज्ञात महिला की मौत हो गई जबकि 10 अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 28, 2012, 13:00