यूपी चुनाव: तीसरे चरण के लिए अधिसूचना कल - Zee News हिंदी

यूपी चुनाव: तीसरे चरण के लिए अधिसूचना कल



लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की अधिसूचना शनिवार को जारी होगी। इस चरण में राज्य के तीन कैबिनेट मंत्रियों तथा एक राज्य मंत्री, 29 मौजूदा विधायकों, 14 पूर्व मंत्रियों, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य विधानमंडल दल के नेता ओमप्रकाश सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष केशरीनाथ त्रिपाठी तथा कई बाहुबलियों के सियासी भाग्य का फैसला होगा।

 

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि राज्य की 403 विधानसभा सीटों के लिये सात चरणों में होने वाले चुनाव के तीसरे चरण की अधिसूचना कल जारी की जाएगी। इसके साथ ही इस दौर के चुनाव के लिये नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

 

निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक तीसरे चरण के चुनाव में प्रदेश के छत्रपति शाहूजी महाराज नगर, सुलतानपुर, कौशाम्बी, इलाहाबाद, जौनपुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, मिर्जापुर तथा सोनभद्र जिलों की कुल 56 विधानसभा सीटों पर आगामी 15 फरवरी को मतदान होगा। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण के लिए 11589 मतदान केंद्र तथा 17869 मतदेय स्थल बनाए जाएंगे, जिनमें 19655 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें इस्तेमाल की जाएंगी।

 

सूत्रों के मुताबिक इस चरण के चुनाव में कुल एक करोड़ 75 लाख 90 हजार 935 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 96 लाख 45 हजार 710 पुरुष, 79 लाख 44 हजार 454 महिलाएं तथा 771 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं।

 

तीसरे चरण के चुनाव के लिये नामांकन 28 जनवरी तक दाखिल किये जा सकेंगे जिनकी जांच 30 जनवरी को होगी। नाम वापसी की आखिरी तारीख एक फरवरी होगी। मतदान 15 फरवरी को होगा और मतों की गिनती छह मार्च को की जाएगी। तीसरे चरण का चुनाव काफी गहमागहमी भरा होने के आसार हैं। इस दौर के चुनाव में प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों इंद्रजीत सरोज :मंझनपुर:, नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी (इलाहाबाद दक्षिणी) धर्मराज निषाद (शाहगंज) तथा पर्यटन राज्यमंत्री विनोद सिंह (लम्भुआ) की किस्मत का फैसला होगा।

(एजेंसी)

First Published: Friday, January 20, 2012, 13:37

comments powered by Disqus