यूपी: छात्राओं को जमीन पर थूककर चटवाया

यूपी: छात्राओं को जमीन पर थूककर चटवाया

जौनपुर : उत्तर प्रदेश के चंदवक थाना क्षेत्र के सत्मिश्रा गांव में नेताजी सुभाष चंद्र जूनियर हाईस्कूल में एक शिक्षक ने दिए गए कार्य न करने पर छह छात्राओं को जमीन पर थूककर उसे चाटने की सजा दी।

विद्यालय में तैनात शिक्षक अनिल यादव द्वारा कक्षा 6 की छात्राओं को दिए गए कार्य को पूरा न करने पर उन्होंने शुक्रवार को दर्जन भर से अधिक छात्राओं को पीटने के अलावा उनसे जमीन पर थुकवाकर उसे चटवाया गया। इस घृणित कार्य से सभी छात्राओं की हालत निरंतर बिगड़ने लगी और उल्टी होने लगी।

जानकारी होने पर पहुंचे अभिभावकों ने छात्राओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। अधिकांश छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर हालत में पहुंची छात्राओं को केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले लाया गया जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। केराकत की क्षेत्राधिकारी अलका भटनागर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र पांडेय सहित अन्‍य अधिकारियों ने छात्राओं का कुशल क्षेम पूछा। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष चंदवक का कहना है कि मामले की तहरीर मिल गई है, जिस पर छानबीन शुरू कर दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 23, 2013, 00:12

comments powered by Disqus