Last Updated: Wednesday, September 26, 2012, 13:55
मऊ: उत्तर प्रदेश में मऊ शहर के मुंशीपुरा मुहल्ले में अज्ञात लुटेरों ने एक सर्राफा व्यवसायी के पुत्र को गोली मारकर उससे 28 लाख रुपए मूल्य के जेवरात तथा नकदी लूट ली। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि आजमगढ़ मोड़ के पास सर्राफा की दुकान चलाने वाला राजेश वर्मा कल रात दुकान बंद करके अपने पुत्र रितेश के साथ स्कूटर से वापस घर आ रहा था। रास्ते में राजेश किसी काम से रुक गये और अपने बेटे को भेज दिया।
उन्होंने बताया कि रितेश के एक पुल के पास पहुंचने पर वहां पहले से मौजूद मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने उसे गोली मार दी और उससे जेवरात तथा रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गये। लूटे गये आभूषणों और नकदी का मूल्य करीब 28 लाख रुपए बताया जाता है। सूत्रों ने बताया कि रितेश को गंभीर हालत के चलते वाराणसी रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 26, 2012, 13:55