यूपी: झूठी शान की खातिर दो दलितों की हत्या

यूपी: झूठी शान की खातिर दो दलितों की हत्या

इटावा : उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के इकदिल थाना क्षेत्र में कथित रूप से झूठी शान की खातिर की एक घटना में ठाकुर समुदाय के लोगों ने दो दलितों की हत्या कर डाली।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि इकदिल थाने के उधनपुरा गांव में 14 जुलाई को नाबालिग बेटी के साथ अरूण कुमार जाटव (30) नाम के युवक के कथित प्रेम प्रसंग से नाराज गणेश तोमर नाम के एक व्यक्ति ने अपने समर्थकों के साथ उसके घर पर हमला बोल दिया।

उन्होंने बताया कि अरूण को मौके पर ना पाकर तोमर आदि ने उसके पिता तुलसी राम और बड़े भाई सुधीर कुमार पर हमला बोल दिया और धारदार हथियारों से प्रहार करके उन्हें बुरी तरह घायल कर डाला। दोनों घायलों को जब अस्पताल ले जाया जा रहा था तो हमलावरों ने फिर से धावा बोला और दोनों को ट्रेक्टर से कुचल डाला। तुलसी राम की मौके पर ही मौत हो गयी और सुधीर कुमार 15 जुलाई की शाम अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया है, लेकिन मुख्य अभियुक्त फरार है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 17, 2012, 21:27

comments powered by Disqus