Last Updated: Saturday, December 10, 2011, 15:23
सोनभद्र : उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज क्षेत्र में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच बोरियों में भरे डेटोनेटर तथा जिलेटिन छड़ें बरामद कीं।
पुलिस अधीक्षक मोहित अग्रवाल ने आज यहां बताया कि पुलिस ने कल शाम राबर्ट्सगंज स्थित मधुपुर जीप स्टैंड के पास रखी पांच बोरियों के बारे में पूछा तो उनके पास खड़े रमेश गूजर तथा मदन भाम्बी नामक व्यक्ति भागने लगे जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि बोरियों से 4050 डेटोनेटर तथा जिलेटिन की 974 छड़ें बरामद की गई। अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए लोग बरामद सामग्री को बिहार से खरीदकर लाए थे। उनसे पूछताछ की जा रही है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 10, 2011, 20:53