यूपी पीसीएस परीक्षाओं के लिए उम्र सीमा बढ़ी

यूपी पीसीएस परीक्षाओं के लिए उम्र सीमा बढ़ी


लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये आवेदन की अधिकतम आयुसीमा को 35 से बढ़ाकर 40 साल कर दिया है। प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री आजम खां ने विधानसभा में आज राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में की गयी संस्तुतियों के बारे में सदन को अवगत कराते हुए यह घोषणा की।

इस बीच, विधान परिषद में सदन के नेता अहमद हसन ने सदन को अवगत कराया कि प्रदेश मंत्रिपरिषद ने ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले अभ्यमर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्याधीन लोक सेवा एवं पदों पर भर्ती के लिये अधिकतम आयु सीमा 35 से बढ़ाकर 40 वर्ष किये जाने की संस्तुति की है।

सूत्रों ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने कल रात बाई-सकरुलेशन के जरिये यह प्रस्ताव पारित किया। गौरतलब है कि लोक सेवा आयोग की अर्हता के लिये आयुसीमा बढ़ाए जाने की मांग काफी समय से की जा रही है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जनता दरबार में एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात कर इस सिलसिले में एक ज्ञापन भी सौंपा था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 7, 2012, 22:57

comments powered by Disqus