Last Updated: Monday, June 25, 2012, 10:17

अमरोहा : अमरोहा-जोया मार्ग पर सोमवार तड़के एक बस के एक पेड़ से टकरा जाने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना तड़के करीब दो बजे उस समय हुई जब खचाखच भरी बस हरिद्वार से कमालपुरा गांव जा रही थी।
तेरह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सभी पीड़ित एक ही बड़े परिवार का हिस्सा हैं और वे एक मुंडन समारोह के बाद हरिद्वार से लौट रहे थे। जेपी नगर के पुलिस अधीक्षक शकील अहमद ने बताया कि जांच एवं राहत कार्य जारी है। बस का चालक घटनास्थल से फरार हो गया। घायलों को अमरोहा और मुरादाबाद के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 25, 2012, 10:17