Last Updated: Saturday, June 8, 2013, 16:08
ज़ी मीडिया ब्यूरोलखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएस) शनिवार (8 जून) को दोपहर में उत्तर प्रदेश हाई स्कूल (10वीं क्लास) परीक्षा 2013 के रिजल्ट घोषित कर दिए गए है। इस परीक्षा में भी जमकर नंबर बरसे और 86.63 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए। बालिकाओं ने एक बार फिर बालकों को पीछे छोड़ा है। 91.25% बालिकाएं और 82.87% बालक उत्तीर्ण हुए। बाराबंकी के एससाई इंटर कालेज लखपेड़ाबाग के आशुतोष मिश्र 97.33% अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में प्रथम घोषित किए गए हैं। इसी जिले के महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज की आराधना शुक्ला 97% अंक पाकर दूसरे स्थान पर रही हैं। तीसरे स्थान पर इलाहाबाद के एसबीसिंह हायर सेकेंड्री स्कूल, कालिंदीपुरम की छात्रा श्रेया श्रीवास्तव है जिसे 96.17% अंक मिले।
छात्र अपना रिजल्ट इस (http://upresults.nic.in/ or http://examresults.india.com/Uttar-Pradesh-Class-10-Result-2013/register/24) वेबसाइट पर लॉगऑन कर देख सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार,उत्तर प्रदेश के करीब 65 लाख छात्रों ने 12 मार्च 2013 से 3 अप्रैल 2013 तक 10वीं की परीक्षा दी थी।
Zeenews.com/hindi की तरफ उत्तर प्रदेश की 10वीं परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्रों को ‘best of luck’।
First Published: Saturday, June 8, 2013, 13:27