Last Updated: Monday, January 9, 2012, 07:17
कानपुर : चुनाव के मौके पर हरियाणा से शराब लाकर कथित तौर पर शहर में आपूर्ति करने वाले एक बड़े गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है और उनके पास से 17 लाख छह हजार रूपये नकद तथा करीब एक लाख रूपये की अंग्रेजी शराब पकड़ी है। इस सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो पहले भी अपराध में शामिल रहे हैं।
कल्याणपुर पुलिस स्टेशन के सर्किल आफिसर शैलेन्द्र लाल ने बताया कि चैकिंग के दौरान एक मारूति कार को रोका गया तो उसमें बैठे दो लोग गाड़ी की जांच कराने में आनाकानी करने लगे और पुलिस को रिश्वत की पेशकश करने लगे। इस बात पर पुलिस ने उनकी गाड़ी की तलाशी ली तो कार की सीट के नीचे बने एक स्पेशल चैम्बर से 77 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जो मंहगी और कीमती ब्रांड की थीं। इनकी कीमत करीब एक लाख रूपये बताई जाती है।
पुलिस ने वाहन में बैठे शहर के ग्वालटोली इलाके में रहने वाले दो भाइयों महेन्द्र गुप्ता और सुरेन्द्र गुप्ता को गिरफ्तार किया। इनसे जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि कार के दरवाजे के अंदर पैसा भी है। जिस पर पुलिस कर्मियों ने दरवाजों को खुलवाकर देखा तो उसमें से 17 लाख छह हजार रूपये बरामद हुए।
लाल ने बताया कि पूछताछ पर दोनों भाइयों ने बताया कि वे हरियाणा से शराब की तस्करी करते है और वहां से शराब लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बेचते रहे हैं। चूंकि चुनाव नजदीक आ गए हैं इसलिए इस बार भारी मात्रा में शराब लाई जा रही है। इससे पहले भी वे कई बार शराब लाकर बेच चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 12:51