Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 09:32
लखनऊ: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिये गुरुवार को अपनी दूसरी सूची जारी कर दी।
भाकपा के राज्य सचिव डाक्टर गिरीश ने बताया कि पार्टी ने अपने 15 और प्रत्याशियों की सूची जारी की है तथा दल अब तक 45 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। अगली फेहरिस्त भी जल्द ही जारी की जायेगी।
उन्होंने बताया कि भाकपा प्रदेश में सभी चार वामपंथी दलों के साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतर रही है। इसके अलावा धर्मनिरपेक्ष, जाति निरपेक्ष तथा प्रगतिशील कई अन्य पार्टियों से चुनावी तालमेल की कोशिशें जारी हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 5, 2012, 15:02