Last Updated: Thursday, April 12, 2012, 10:22
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा उत्तर प्रदेश की इटावा सीट से पार्टी विधायक माता प्रसाद पाण्डेय का राज्य विधानसभा का अगला अध्यक्ष बनना लगभग तय हो गया है। विधानसभा के सूत्रों ने यहां बताया कि विधान सभाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन पाण्डेय के रूप में एकमात्र उम्मीदवार ने पर्चा भरा। इसके साथ ही उनके निर्विरोध निर्वाचित होने का रास्ता साफ हो गया है।
सूत्रों ने बताया कि सभी पार्टियों के तथा निर्दलीय नवनिर्वाचित विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए पाण्डेय की उम्मीदवारी का समर्थन किया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचन के बारे में औपचारिक घोषणा शुक्रवार को की जाएगी। पाण्डेय इसके पूर्व राज्य में मुलायम सिंह यादव की अगुवाई वाली सपा सरकार में भी विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 12, 2012, 15:52