यूपी : माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरफ्तार - Zee News हिंदी

यूपी : माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरफ्तार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक संजय मोहन को नवंबर महीने में हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा में हुई कथित अनियमितताओं के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी रमानगर जिले की पुलिस ने मंगलवार शाम लखनऊ से की है।

 

रमानगर जिले के पुलिस अधीक्षक सुभाष दुबे ने बताया है, ‘निदेशक माध्यमिक शिक्षा परिषद संजय मोहन को कल शाम लखनऊ से गिरफ्तार करके पूछताछ के लिए ले जाया गया है।’ उन्होंने कहा कि नवंबर में संपन्न शिक्षक पात्रता परीक्षा में हुई अनियमितताओं की जांच में मोहन का नाम आया है। दुबे ने बताया कि इससे पहले मोहन को दिसंबर महीने में गिरफ्तार किया गया था और उनके घर से 87 लाख रुपये भी बरामद हुए थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 8, 2012, 13:13

comments powered by Disqus