यूपी: माफिया सरगना बृजेश के भाई की हत्या

यूपी: माफिया सरगना बृजेश के भाई की हत्या

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में बुधवार को माफिया सरगना बृजेश सिंह के चचेरे भाई की मोटरसाइकिल सवार अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

जिले के चौबेपुर थाना प्रभारी अबरार अहमद ने आईएएनएस को बताया कि धौरहरा गांव के निवासी बृजेश के चचेरे भाई सतीश सिंह (45) पर उस वक्त गोली चलाई गई, जब वह सुबह लगभग सात बजे घर से अखबार लेने बाजार जा रहे थे। हमलावरों ने सतीश की पीठ पर गोली मारी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हमलावरों को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

अहमद ने बताया कि यह प्रथम दृष्ट्या आपसी रंजिश का मामला लग रहा है। हमलावरों की पहचान अभी नहीं हो पाई है तथा इसकी जांच की जा रही है। लगभग एक महीने पहले बृजेश के करीबी माने जाने वाले अजय खलनायक को भी वाराणसी में गोली मारी गई थी। इस घटना में हालांकि, उसकी जान बच गई थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 3, 2013, 13:22

comments powered by Disqus