Last Updated: Thursday, September 19, 2013, 11:44
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने हिंसा प्रभावित मुजफ्फरनगर के शरणार्थी शिविरों में चिकित्सा सुविधाओं में लापरवाही बरते जाने पर जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) वीके जौहरी को हटाकर उन्हें स्वास्थ्य महानिदेशालय से संबद्ध कर दिया है।
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि लापरवाही की शिकायतों पर जौहरी को हटाकर उनके स्थान पर एस.के. त्यागी को मुजफ्फरनगर का कार्यवाहक सीएमओ नियुक्त किया गया है। हसन ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी स्तर पर अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी।
गौरतलब है कि सहारनपुर मंडल के मंडलायुक्त भुवनेश कुमार ने हिंसा प्रभावित इलाकों में चिकित्सा सुविधाओं में कमी की रिपोर्ट शासन को भेजी थी और अतिरिक्त डॉक्टरों की मांग भी की थी। शासन ने रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए चिकित्सा सुविधाओं में कमी के चलते सीएमओ को उनके पद से हटा दिया।
हसन ने कहा कि सहारनपुर मंडल के स्वास्थ्य उपनिदेशक को मुजफ्फरनगर में सचल चिकित्सा दल भेजने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सकों और दवाईयों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर में भड़की हिंसा के बाद करीब 40 हजार परिवार बेघर होकर राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 19, 2013, 11:44