यूपी में अकेले लड़ेंगे लोकसभा चुनाव : भाजपा

यूपी में अकेले लड़ेंगे लोकसभा चुनाव : भाजपा

बलिया : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई का कहना है कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में किसी भी दल से तालमेल नहीं करेगी।

भाजपा के प्रांतीय अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर दिल्ली गैंगरेप की शिकार लड़की की मृत्यु पर घड़ियाली आंसू बहाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि जब सिंगापुर में बालिका का निधन हुआ उस वक्त अखिलेश अपने परिवार के साथ सैंफई महोत्सव के रास-रंग में डूबे थे। मुख्यमंत्री आखिर किस तरह दिल्ली गैंगरेप पीड़िता की मौत का गम बयां कर रहे हैं।

बाजपेयी ने कहा कि दिल्ली गैंगरेप कांड के बाद से उत्तर प्रदेश में बलात्कार की 75 वारदात हो चुकी हैं, जिन्होंने सरकार की संवेदनशीलता की कलई खोल दी है। बाजपेयी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मानवीयता मर चुकी है और जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी सेना के हाथों शहीद हुए भारतीय जवान हेमराज की शवयात्रा में उनका अथवा उनके किसी प्रतिनिधि का शामिल नहीं होना इसे साबित करता है।

दिल्ली गैंगरेप की शिकार लड़की के पैतृक गांव में शुक्रवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यक्रम के दौरान स्थानीय भाजपा विधायक उपेन्द्र तिवारी को हेलीपैड के पास नहीं जाने देने का विरोध करते हुए बाजपेयी ने कहा कि यह विशेषाधिकार हनन का मामला है और भाजपा इसे विधानसभा के आगामी सत्र के दौरान जोर-शोर से उठाएगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 12, 2013, 22:17

comments powered by Disqus