यूपी में उम्मीदवार उतारेंगे लालू - Zee News हिंदी

यूपी में उम्मीदवार उतारेंगे लालू



दिल्ली : अपने गढ़ बिहार में लगातार दो विधानसभा चुनावों में हुई हार को नजरअंदाज करते हुए राष्ट्रीय जनता दल उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है।

 
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के अपने पार्टी नेताओं से उन सीटों का आकलन करने के लिए कहा है जिन पर राजद प्रत्याशी चुनाव लड़ सकें। लालू ने साथ ही दमदार प्रत्याशियों के नाम भेजने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा, ‘रिपोर्ट मिलने के बाद, मैं चुनाव लड़ने और इन सीटों की संख्या को लेकर फैसला करूंगा।’ पार्टी द्वारा अपने प्रत्याशी उतारने की संभावित संख्या के बारे में लालू ने कहा कि यह सब कुछ यूपी इकाई से आने वाली रिपोर्ट पर निर्भर करेगा।

 
हालांकि उन्होंने कांग्रेस के साथ किसी तरह के गठबंधन से इंकार किया है। राजद को बिहार में लगातार दो विधानसभा चुनावों और एक लोकसभा चुनाव में करारी हार झेलनी पड़ी थी। बिहार की नीतीश कुमार सरकार के बारे में कोई टिप्पणी करने से इंकार करते हुए लालू ने सिर्फ इतना कहा, ‘मतदाताओं ने राजद से विपक्ष में बैठने के लिए कहा और हम इसका पालन कर रहे हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 8, 2012, 15:48

comments powered by Disqus