Last Updated: Wednesday, May 29, 2013, 13:11
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बुधवार को एक एम्बुलेंस किसी वाहन से पीछे से टकराकर पलट गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। हादसा अयोध्या कोतवाली इलाके में हुआ, जब गोंडा से लखनऊ जा रही एम्बुलेंस किसी वाहन से पीछे से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई। मृतकों में चालक भी शामिल है।
अयोध्या कोतवाली प्रभारी एम. पी. सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि हालात देखकर लगता है कि एम्बुलेंस किसी ट्रक या अन्य भारी वाहन से पीछे से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई।
सिंह ने कहा कि एम्बुलेंस में गोंडा जिले का एक परिवार सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ लेकर जा रहा था। तभी हादसा हो गया। घटना की जांच की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 29, 2013, 13:11