यूपी में गुंडाराज, लाचार दिख रही सरकार: मायावती

यूपी में गुंडाराज, लाचार दिख रही सरकार: मायावती

यूपी में गुंडाराज, लाचार दिख रही सरकार: मायावतीज़ी न्यूज ब्यूरो

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी प्रमुख उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राज्य में गुण्डाराज और जंगलराज कायम होने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि राज्य में दहशत का माहौल है, जिसे सम्भालने में सूबे की समाजवादी पार्टी :सपा: सरकार लाचार दिख रही है।

मायावती ने यहां एक बयान में उत्तर प्रदेश में साम्प्रदायिक हिंसा की वारदात और दीगर आपराधिक घटनाओं में तेजी पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इन हालात के चलते सूबे में दहशत का माहौल है।

उन्होंने कहा ‘वैसे तो प्रदेश में सपा की सरकार बनने के फौरन बाद से ही कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब होने लगी थी। लेकिन अब तो प्रदेश में पूरी तरह जंगलराज और गुण्डाराज कायम हो गया है, जिसे सम्भालने में सपा सरकार काफी मजबूर और लाचार मालूम पड़ रही है।’

मायावती ने कहा कि मथुरा, बरेली, प्रतापगढ़ और अभी कुछ दिन पहले फैजाबाद में साम्प्रदायिक हिंसा हुई। इस कारण लगातार व्याप्त तनाव के चलते भाईचारे के माहौल में जहर घुल रहा है, जो काफी खतरनाक और गम्भीर चिंता का विषय है।

फिरकावाराना वारदात को लेकर प्रदेश सरकार पर कोरी बातें करने का आरोप लगाते हुए बसपा प्रमुख ने कहा, ‘बड़े दुख की बात है कि सपा सरकार ऐसे गम्भीर मामलों में भी लगातार उदासीन तथा लापरवाह बनी हुई है और केवल किस्म-किस्म की हवाई घोषणाएं करने में ही आपराधिक स्तर तक व्यस्त है।’

मायावती ने दावा किया कि उनकी सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में ‘कानून द्वारा कानून का राज’ व्याप्त था, लेकिन अफसोस की बात है कि उस वक्त जो अपराधी तत्व जेलों में डाल दिये गये थे, वे अब बदले निजाम में सरकार में उनका राज चल रहा है।

उन्होंने प्रदेश की सपा सरकार को सलाह दी कि वह पूर्ववर्ती बसपा सरकार से सीख लेकर कानून-व्यवस्था के साथ-साथ साम्प्रदायिक स्थिति को भी सम्भालने की कोशिश करे। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, October 30, 2012, 15:15

comments powered by Disqus