Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 12:13
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में मंगलवार देर रात ईंटों से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक झुग्गियों से टकराकर पलट गया, जिसमें दबकर पांच सगी बहनों सहित आठ बच्चों की मौत हो गई। घटना शहर के क्वारसी थाना क्षेत्र के नगला पटवारी की है, जहां ईंटों से लदा तेज रफ्तार ट्रक सड़क में गड्ढे के कारण आनियंत्रित होकर झुग्गियों से टकराकर पलट गया। क्रेन की मदद से मलबे को हटाकर बच्चों को निकाला गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस उपाधीक्षक संसार सिंह ने बुधवार को बताया कि हादसे में अकरम, इमरान, कौसर, शबाना, खुशबू, जरीना, सुहैल और हजरा की मौत हो गई। मृतक बच्चों की उम्र 10 साल से कम है। उन्होंने बताया कि हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। घटना के बाद मौके से फरार हुए ट्रक के चालक और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना के बाद राहत कार्य देरी से शुरू हुआ, जिससे नाराज होकर परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को उन्होंने खदेड़ दिया। बाद में भारी संख्या में पुलिस बल के मौके पर पहुंचने पर राहत कार्य शुरू किया जा सका। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 20, 2013, 12:13