Last Updated: Thursday, May 31, 2012, 09:15
बुलंदशहर : बुलंदशहर के औरंगाबाद कस्बे में आज सुबह एक बस और टाटा 407 के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी और 24 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना इतनी भीषण बतायी जा रही है कि टाटा 407 में सवार कई यात्रियों के शव काफी दूर दूर तक बिखरे पड़े थे।
हल्द्वानी डिपो की बस में सवार लोगों के शव भी बुरी तरह क्षत-विक्षत हालत में मिले हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलाब सिंह ने बताया कि जनपद के तहसील सिकंदराबाद के मुकंदगढ़ी गांव के लोग टाटा 407 वाहन में सवार होकर आज गंगा स्नान के बाद गढ़गंगा से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सुबह पांच बजे उनका वाहन खानपुर मोड़ पर सामने से तेज गति से आ रही बस से जा टकराया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 18 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 31, 2012, 09:15