'यूपी में मुस्लिम इलाकों में खुलेंगे उर्दू स्कूल' - Zee News हिंदी

'यूपी में मुस्लिम इलाकों में खुलेंगे उर्दू स्कूल'



लखन: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को सूबे में उर्दू को बढ़ावा देने के लिये मुस्लिम बहुल इलाकों में प्राथमिक, माध्यमिक तथा हाईस्कूल स्तर पर उर्दू माध्यम के सरकारी स्कूल खोलने का एलान किया।

 

सत्तारूढ़ दल समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने मोअल्लिम-ए-उर्दू वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात के दौरान कहा कि उनकी सरकार उर्दू के हितों के प्रति संवेदनशील है।

 

उन्होंने बताया कि अखिलेश ने इस मौके पर कहा कि उनकी सरकार सूबे में उर्दू को बढ़ावा देने के लिये मुस्लिम बहुल इलाकों में प्राथमिक, माध्यमिक तथा हाईस्कूल स्तर पर उर्दू माध्यम के सरकारी स्कूल खोलेगी। साथ ही उर्दू को रोजी-रोटी से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा मदरसों में तकनीकी शिक्षा देने के लिये विशेष बजटीय प्रावधान किया जाएगा।

 

चौधरी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश की सपा सरकार मुसलमानों के हितों के लिये सच्चर समिति तथा रंगनाथ मिश्र आयोग की सिफारिशों पर अमल कराने के लिये केन्द्र पर दबाव बनाएगी। साथ ही अपने स्तर से लागू की जा सकने वाली संस्तुतियों को प्रभावी करेगी।

 

उन्होंने बताया कि अखिलेश ने कहा कि सच्चर समिति की सिफारिशों की रोशनी में आर्थिक, सामाजिक तथा शैक्षणिक रूप से पिछड़े मुसलमानों को दलितों की तरह उनकी आबादी के हिसाब से अलग से आरक्षण दिया जाएगा।

 

चौधरी ने बताया कि प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से प्राथमिक परिषदीय विद्यालयों में सहायक उर्दू अध्यापक के पदों पर नियुक्ति तथा मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्रीधारकों की नियुक्ति बीटीसी धारकों की ही तरह करने की मांग की।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 1, 2012, 20:11

comments powered by Disqus