Last Updated: Monday, July 15, 2013, 21:03
इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की नई आरक्षण नीति के खिलाफ सोमवार को यहां राज्य लोकसेवा आयोग के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रही भीड़ उग्र हो गयी और उसने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया, दर्जनों वाहन नष्ट कर दिये, दुकानों में तोड़ फोड़ के साथ ही आयोग और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस बारे में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने हालांकि राज्य सरकार और उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग से नयी आरक्षण नीति को चुनौती देने वाली याचिका पर निर्देश लेने को कहा लेकिन इसके बावजूद प्रदर्शनकारी उग्र हो गये और उत्पात मचाया।
नई आरक्षण नीति में प्रारंभिक परीक्षा के स्तर से ही आरक्षण का प्रावधान है।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि नई नीति संविधान के विपरीत है और इससे सपा के परंपरागत मतदाताओं के एक वर्ग को फायदा होगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 15, 2013, 21:03