यूपी में सड़क हादसे में 8 की मौत

यूपी में सड़क हादसे में 8 की मौत

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में मंगलवार तड़के एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की ट्रक की भिड़ंत में चार लड़कियों सहित आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य बुरी तरह घायल हो गए। हादसा बछराई इलाके में हुआ जब ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर जिले के धनौरा गांव के लोग सवार थे, जो गंगा स्नान के लिए जा रहे थे।

अपर पुलिस अधीक्षक शकील अहमद ने बताया कि मृतकों में ट्राली सवार चार लड़कियां, एक लड़का और तीन महिलाएं शामिल हैं। अहमद ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके से फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 27, 2012, 11:58

comments powered by Disqus