Last Updated: Tuesday, May 7, 2013, 08:45
लखनऊ : प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल बहुजन समाज पार्टी की ओर से सपा सरकार पर जुबानी हमले लगातार जारी है। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन ने प्रदेश की सपा सरकार सभी मोर्चो पर विफल साबित होने का आरोप लगाने के साथ-साथ कहा है कि प्रदेश में एक की बजाए साढ़े चार मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं, इसमें अखिलेश यादव की भूमिका आधे मुख्यमंत्री की साबित हुई है।
नसीमुद्दीन ने दिल्ली से नगीना जाते समय गढ़मुक्ते श्वर में कहा कि सपा सरकार ने जो भी चुनावी वादे किए थे, उन्हें पूरा करने की बजाए जनता के हाथ में झुनझुना थमा दिया है। सरकार की विफलता की सबसे अहम वजह मुख्यमंत्रियों की भरमार है। मुलायम सिंह यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव और आजम खां पूरे मुख्यमंत्री हैं, जबकि सरकार चला रहे अखिलेश यादव की आधे मुख्यमंत्री हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 7, 2013, 08:45