यूपी में 112 पुलिस अफसरों के तबादले - Zee News हिंदी

यूपी में 112 पुलिस अफसरों के तबादले

ज़ी न्यूज ब्यूरो
लखनऊ : यूपी में वारदातों का ग्राफ अचानक आसमान छूने लगा है। इस दिशा में कार्रवाई करते हुए सोमवार देर रात सरकार ने पुलिस महकमें में भारी फेरबदल किये हैं।

 

सपा सरकार ने अपने 12 दिन के कार्यकाल में अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 112 अधिकारियों के तबादले कर दिए। राज्य सरकार के गृह विभाग की तरफ से सोमवार देर रात करीब एक बजे जारी प्रेस नोट में इन तबादलों की आधिकारिक जानकारी दी गई।

 

जिन प्रमुख अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं उसमें पुलिस महानिदेशक मानवाधिकार आयोग बी.एम. सारस्वत का पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण, अपर पुलिस महानिदेशक कारागार वी.के.गुप्ता का अपर पुलिस महानिदेशक कारागार मानवाधिकार आयोग, के.एल.मीणा का अपर पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस से अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तबादला किया गया है।

 

जिन 112 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं उसमें 15 पुलिस महानिरीक्षक और 19 उप पुलिस महानिरीक्षकों के साथ फैजाबाद, रायबरेली, सोनभद्र, बस्ती, बाराबंकी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, गोंडा और उन्नाव सहित 60 जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल हैं।

 

 

First Published: Tuesday, March 27, 2012, 11:23

comments powered by Disqus