यूपी में 13 आईएएस अधिकारी इधर से उधर

यूपी में 13 आईएएस अधिकारी इधर से उधर

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने आज एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत पांच जिला अधिकारियों सहित 13 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। नियुक्ति विभाग से जारी तबादला सूची के अनुसार, उच्च शिक्षा विभाग में सचिव पद पर तैनात रहे सुशील कुमार को बस्ती का मंडलायुक्त बना दिया गया है, जबकि नियुक्ति की प्रतीक्षा में रहे टी. वेंकटेश को उनकी जगह पर शिक्षा सचिव तैनात कर दिया गया है।

मउ के जिलाधिकारी कुंवर विक्रम सिंह, अलीगढ़ के मंडलायुक्त बना दिए गए हैं, जबकि नियुक्ति की प्रतीक्षा में रहे शशिभूषण लाल को मउ के जिलाधिकारी के पद पर भेजा गया है। मानवाधिकार आयोग में सचिव रहे जितेन्द्र कुमार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में सचिव तैनात किया गया है, जबकि इलाहाबाद के जिलाधिकारी अनिल कुमार (तृतीय) प्राविधिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव बना दिया गया है।

पीलीभीत के जिलाधिकारी राजशेखर को इलाहाबाद का जिलाधिकारी बना दिया गया है, जबकि मेरठ में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक रहे अमित गुप्ता पीलीभीत के जिलाधिकारी बना दिये गये हैं। नियुक्ति की प्रतीक्षा में रहे एक अन्य अधिकारी संजय कुमार को मुरादाबाद का जिलाधिकारी बना दिया गया है, जबकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशक (प्रशासन) डॉ. अशोक कुमार वर्मा, देवीपाटन मंडल के आयुक्त तैनात किये गये हैं और चित्रकूट के जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह को कन्नौज का जिलाधिकारी बना दिया गया है।

सरकार ने आज 49 पीसीएस अधिकारियों के पदों में भी अदला बदली कर दी, जिनमें लखनऊ के नगर आयुक्त एवं वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी नगेन्द्र प्रताप सिंह शामिल हैं, जिनके कामकाज पर पिछले दिनों नगर विकास मंत्री आजम खां ने असंतोष जताया था। सिंह को फिलहाल नियुक्ति की प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 2, 2012, 19:11

comments powered by Disqus