Last Updated: Friday, December 28, 2012, 13:59
लखनऊ : प्रोन्नति में आरक्षण सम्बंधी विधेयक को लोकसभा में भी पास करवाने को लेकर उत्तर प्रदेश में 30 दिसम्बर से `आरक्षण बचाओ आंदोलन` की शुरुआत की जाएगी। प्रदेश भर में होने वाले इस आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार हो चुकी है।
गौरतलब है कि राज्यसभा में यह विधेयक पहले ही पारित हो चुका है। प्रदेश में आरक्षण बचाओ समिति की ओर से आंदोलन की शुरुआत 30 दिसम्बर को मलीहाबाद से की जाएगी। इसके लिए पिछले दिनों समिति की कई बैठक भी हुई थी। इसी सिलसिले में शुक्रवार को भी एक बैठक हुई और आंदोलन तेज करने के लिए कई समितियों के गठन पर सहमति बनी। इन समितियों के सदस्यों के माध्यम से ही सूबे में आरक्षण बचाने के लिए जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।
समिति के संयोजक के. बी. राम ने बताया कि बैठक में प्रोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे प्रदेश में सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया जाएगा। आगामी 30 दिसम्बर से शुरू होने वाले आंदोलनों को तेज किया जाएगा और विधेयक का विरोध करने वाले विधायकों और सांसदों पर दबाव बनाने की कोशिश की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि उप्र में बीते दिनों सर्वजन हिताय संरक्षण समिति के बैनर तले आरक्षण का विरोध कर रहे सूबे के करीब 18 लाख कर्मचारियों की हड़ताल लगातार आठ दिनों तक चली थी, जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ था। लोकसभा में आरक्षण विधेयक के लटक जाने की वजह से आरक्षण का विरोध कर रहे कर्मचारियों ने भी अपना आंदोलन स्थगित कर दिया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 28, 2012, 13:59