Last Updated: Saturday, March 3, 2012, 02:47
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी लखनऊ/पणजी: उत्तर प्रदेश और गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शनिवार शाम सम्पन्न हो गया। दोनों राज्य में रिकॉर्ड मतदान हुआ है।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार गोवा में 81 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश के आखिरी चरण में 62 प्रतिशत मतदान हुआ।
उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण का मतदान पूरा होने के साथ ही मणिपुर, उत्तराखण्ड और पंजाब सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई। पांचों राज्यों में मतों की गिनती मंगलवार को होगी।
सातवें चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और रूहेलखंड क्षेत्र के 10 जिलों की 60 सीटों पर मतदान हुआ। इस चरण में कई दिग्गजों सहित कुल 962 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। जबकि गोवा में विधानसभा की सभी 40 सीटों के लिए मतदान हुआ।
यूपी में इस अंतिम चरण में जिन 10 जिलों में मतदान हुआ, उनमें लखीमपुर खीरी, बरेली, शाहजहांपुर, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, भीमनगर, बदायूं, पीलीभीत और अमरोहा शामिल हैं।
इस चरण में बहुजन समाज पार्टी ने 60, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 60, कांग्रेस ने 51, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 10, समाजवादी पार्टी (सपा) ने 60, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने एक, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने पांच, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। निर्दलीय सहित अन्य उम्मीदवार 705 हैं।
गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के सदस्यों के चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। 10.25 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और 215 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन प्रत्याशियों में नौ महिलाएं और 74 निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं।
अर्धसैनिक बलों के साथ कुल 3526 स्थानीय पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। संवदेनशील और अतिसंवेदनशील निर्वाचन क्षेत्रों की सूची पहले ही तैयार कर ली गयी थी। पणजी शहर से लगने वाली सेंट क्रूज और चिमबेल को अशांत घोषित किया गया है और वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी।
यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पाटी और भाजपा-महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के बीच है। कई विधानसभा क्षेत्रों में तृणमूल कांग्रेस की उपस्थिति से चुनाव रोमांचक हो गया है।
पणजी विधानसभा सीट से विपक्ष के नेता मनोहर पारिकर अपना भाग्य फिर से आजमा रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री दिगंबर कामत मारगांव से मैदान में हैं। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री प्रतापसिंह राणे और उनके पुत्र विश्वजीत राणे विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत पोरिएम और वालपोई सीट से आजमा रहे हैं। विवादास्पद चर्चिल अलेमाओ परिवार को कांग्रेस राकांपा गठबंधन ने चार सीटों से नवाजा है । चुनाव में उनका दमखम भी परखा जाएगा।
First Published: Sunday, March 4, 2012, 10:49