यूपी: रेपा पीड़िता लड़की की काटी जुबान

यूपी: रेपा पीड़िता लड़की की काटी जुबान

यूपी: रेपा पीड़िता लड़की की काटी जुबानलखनऊ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हुई एक दुस्साहसिक वारदात में खुद के साथ हुए बलात्कार के मामले में गवाह रिपीट गवाह युवती की अभियुक्तों के साथियों ने जुबान काटने की कोशिश की, जिनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) राजकुमार विश्वकर्मा ने यहां बताया कि जेठवारा थाना क्षेत्र के नौबस्ता गांव में शौच के लिए गई 19 वर्षीय एक लड़की को लालजी तथा इन्दर समेत तीन लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जुबान काटने की कोशिश की लेकिन शोर सुनकर कुछ लोगों के मौके पर पहुंचने पर बदमाश भाग गए।

उन्होंने बताया कि लड़की के पिता ने इस मामले में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी बेटी के साथ गत 22 जनवरी को लवलेश नामक व्यक्ति ने बलात्कार किया था। इस मामले में उसे गिरफ्तार भी किया गया था। इसी मुकदमे में लड़की को आगामी 24 जुलाई को गवाही देनी थी। बदमाशों ने उसकी जुबान इसलिये काटने की कोशिश की ताकि वह गवाही न दे सके।

विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपियों में से एक इंदर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य दो की तलाश जारी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 12, 2013, 09:44

comments powered by Disqus