यूपी: रोडवेज बस नहर में गिरी, 18 की मौत

यूपी: रोडवेज बस नहर में गिरी, 18 की मौत

यूपी: रोडवेज बस नहर में गिरी, 18 की मौतलखनऊ : उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक रोडवेज बस के नहर में गिर जाने से उसमें सवार 18 लोगों की मौत हो गई। कुछ लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

हादसा जिले के पिलुआ थाना क्षेत्र में रविवार देर रात उस समय हुआ जब फरुखाबाद से दिल्ली जा रही राज्य परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर हजारा नहर में गिर गई। बताया जा रहा है कि बस में कुल करीब 55 से 60 लोग सवार थे।

एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय मोहन शर्मा ने सोमवार को बताया कि अब तक 18 शव नहर से बाहर निकाले जा चुके हैं। राहत व बचाव दल द्वारा 23 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। शर्मा ने कहा कि जो लोग लापता हैं उनकी तलाश की जा रही है। मौके पर पुलिस और प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) द्वारा राहत व बचाव अभियान जारी है।

पुलिस के मुताबिक हादसा किन कारणों से हुआ इसका पता लगाया जा रहा है लेकिन प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि नहर के पुल पर एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान चालक अपना नियंत्रण को बैठा और बस नहर में गिर गई। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 27, 2013, 10:05

comments powered by Disqus