Last Updated: Wednesday, February 1, 2012, 16:18
लखनऊ : निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के आसन्न चुनाव में मतदान के दिन विभिन्न मतदान केन्द्रों से वेब कास्टिंग की व्यवस्था की है, जिससे मतदान की प्रक्रिया को जिला मुख्यालयों, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय तथा चुनाव आयोग में देखा जा सकेगा।
राज्य की संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनीता मेश्राम ने बुधवार को यहां बताया कि इस बार चुनाव में मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिये वेब कास्टिंग की मदद ली जाएगी और आयोग ने इसके लिए ऐसे मतदान केन्द्रों को चिहिनत करने के निर्देश दिये हैं जहां विद्युत आपूर्ति तथा इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध हो।
उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न जनपदों में जिला निर्वाचन अधिकारियों को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से प्राप्त टेलीफोन एक्सचेंजों की सूची भी उपलब्ध कराई गई है। इस फेहरिस्त में शामिल एक्सचेंजों के दायरे के एक किलोमीटर के अंदर स्थित मतदान केन्द्रों को वेब कास्टिंग के लिये चयनित किया जाएगा।
अनीता ने बताया कि मतदान केन्द्रों के चयन के बाद चुने गए मतदेय स्थलों की सूची बीएसएनएल ब्राडबैंड कनेक्टिविटी के मद्देनजर जिला स्तरीय अधिकारियों को देकर ब्राडबैंड की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि वेब कास्टिंग के जरिए दिखने वाली फुटेज की सीडी भी सुरक्षित रखी जाएगी ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके।
First Published: Wednesday, February 1, 2012, 21:48