यूपी: हर जिले में बनाई जाएगी हरित पट्टी

यूपी: हर जिले में बनाई जाएगी हरित पट्टी

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने हर जनपद में हरित पट्टी स्थापित करने का निर्णय लिया है जिसके लिए वर्ष 2013-14 में 11 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था की जानी है इसमें सघन रूप से वन तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम को बढ़ाया जाएगा।

प्रवक्ता ने कहा कि इसके लिए पौधशाला प्रबंध परियोजना में 8 से 12 फुट ऊंचाई के पौधों को तैयार किए जाने हेतु 10 करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था होगी। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने लखनऊ में जैव विविधता केन्द्र विकसित करने के लिए कार्य प्रारम्भ किया है। वन्य जीवों के प्रति जागरूकता एवं प्रेम की भावना विकसित करने के लिए कानपुर तथा लखनऊ चिड़ियाघर का आधुनिकीकरण, सारनाथ, वाराणसी स्थित मिनी जू जीर्णोद्धार करने का भी निर्णय लिया गया है। इटावा में लायन सफारी का निर्माण कराया जा रहा है।

प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश में नीम, महुआ, साल, पीपल, बरगद, बड़, बीजासाल, आम (देसीध्कलमी, तुकमी) दुर्लभ वृक्ष प्रजातियों को बचाने के लिए निजी स्वामित्व वाले वृक्षो को नकारने की अवधि 31 दिसम्बर,2020 तक बढ़ाई गई है। प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में पर्यावरण नीति बनाने का काम भी चल रहा है।

राज्य की प्रमुख नदियों जैसे गंगा, यमुना, राम गंगा, गोमती, सई, घाघरा, राप्ती, वरूणा, काली (पूर्वी) हिंडन, सरयू, बेतवा, गोविन्द सागर, रिहंद जलाशय, रामगढ़ लेक, समरपुर लेक, माहिल पांड, लक्ष्मी पाण्ड एवं शुक्रताल के 53 चिन्हित स्थलों पर प्रत्येक माह में एक बार नमूने एकत्र कर जल गुणता के अनुश्रवण का कार्य नेशनल वाटर क्वालिटी मानीटरिंग प्रोग्राम के अंतर्गत किया जा रहा है, ताकि नदियों के जल की गुणवत्ता में सभी स्थलों पर सुधार आए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 27, 2013, 23:26

comments powered by Disqus