यूपी: 12वीं के नतीजे घोषित, लड़कियां अव्वल

यूपी: 12वीं के नतीजे घोषित, लड़कियां अव्वल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। रिजल्ट को परीक्षार्थी इंटरनेट और मोबाइल पर भी देखे सकते हैं।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 12वीं के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिए गए। परिणामों के मुताबिक लड़कियां एक बार फिर लड़कों से आगे निकली हैं। बाराबंकी की एमआरएलएम कॉलेज की छात्रा अभिलाषा यज्ञ सैनी ने प्रथम स्थान हासिल किया है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक बासुदेव यादव ने दोपहर 12 बजे इलाहाबाद में परिणामों की घोषणा की। परिणाम के मुताबिक लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। लड़कियों की सफलता का प्रतिशत 95.52 रहा जबकि लड़कों की सफलता का प्रतिशत 84.73 है।

बाराबंकी की एमआरएलएम कॉलेज की छात्रा अभिलाषा ने 96.20 फीसदी अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है, जबकि इसी कॉलेज की अपूर्वा ने भी 96.20 फीसदी अंक हासिल किए हैं। लखनऊ स्थित राजाजीपुरम के एस.के.डी. कॉलेज के आशुतोष ने तृतीय स्थान हासिल किया है। आशुतोष को 94.50 फीसदी अंक हासिल हुए हैं।

गौरतलब है कि इस बार की इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 26,82,790 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या छह लाख अधिक थी।

इस बार परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट upmsp.nic.in, upresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं। इसके अलावे रिजल्ट्स एसएमएस से भी प्राप्त किए जा सकेंगे।

गौरतलब है कि इस वर्ष हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक मार्च-2012 से शुरू होकर चार अप्रैल तक चलीं। हाईस्कूल में 37,40,585, इंटरमीडिएट में 27,82,790 विद्यार्थी थे। पिछले वर्ष की तुलना में हाईस्कूल में 81 हजार व इंटरमीडिएट में 64 हजार अभ्यर्थी बढ़ गए हैं। प्रदेश में 134 मूल्यांकन केंद्र व सवा लाख परीक्षक लगाए गए थे।

दूसरी ओर परीक्षार्थियों को इस वेबसाइट पर जाकर सिर्फ अनुक्रमांक व नाम लिखकर क्लिक करना होगा। सभी पांच विषयों के अंक आपके सामने आ जाएगा, इसमें प्रतिशत भी दर्ज होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 5, 2012, 16:37

comments powered by Disqus