Last Updated: Sunday, November 20, 2011, 06:42
दादरी : दादरी रेलवे यार्ड में रविवार सुबह दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर होने से चार डिब्बे पटरी से उतर गए। इलाके में कोहरे के कारण संभवत: ऐसा हुआ।
उत्तर मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि सुबह पौने तीन बजे यार्ड में प्रवेश कर रही एक मालगाड़ी ने दूसरी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि दोनों चालक सुरक्षित हैं और दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि दोनों रेलगाड़ियां धीमी गति से चल रही थीं।
प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चला है। दुर्घटना के कारण दिल्ली-कानपुर मार्ग पर रेलगाड़ियों की आवाजाही दो घंटे से कुछ ज्यादा समय तक के लिए बाधित रही जिसे सुबह पांच बजे तक बहाल कर दिया गया। दुर्घटना और इलाके में कुहासे के कारण कुछ यात्री गाड़ियां प्रभावित हुईं।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 20, 2011, 16:17