Last Updated: Friday, April 19, 2013, 00:01
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में चार उपजिलाधिकारियों समेत कुल 21 अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने देर रात यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों के माध्यम से खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं के वितरण के प्रकरणों में अनियमितता एवं शिथिलता बरतने के आरोपों में अंबेडकर नगर जिले की भीटी तहसील के उपजिलाधिकारी महेन्द्र कुमार मिश्रा, टांडा तहसील के उपजिलाधिकारी मनोज, फतेहपुर की बिन्दकी तहसील के उपजिलाधिकारी बलराम सिंह तथा बिजनौर की नगीना तहसील के पूर्व उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह को निलंबित किया है। इसी प्रकार रिजर्व फारेस्ट नजीबाबाद बिजनौर में तैनात सहायक वन संरक्षक:प्रभागीय वनाधिकारी ओ0पी0 अम्बष्ट, नजीबाबाद बिजनौर के बढ़ापुर वन रेंज के क्षेत्राधिकारी कालू राम मीणा, वन दरोगा मोतीलाल एवं वन रक्षक कृपाल सिंह को जांच के बाद कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में गंभीर शिथिलता पाए जाने पर निलंबित किया गया है।
अलीगढ़ जिले के बन्नादेवी थाना क्षेत्र में आज हुई घटना में पुलिस के क्षेत्राधिकारी नगर अरण कुमार सिंह को नियमानुसार आचरण ना करने के संबंध में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाते हुए निलंबित किया गया है, इसके अलावा 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ में तैनात हेड कांस्टेबिल सोरन सिंह तथा गभाना थाने में तैनात कांस्टेबल अनिल कुमार को भी कर्तव्यपालन के दौरान नियमानुसार आचरण ना करने के लिए प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 19, 2013, 00:01