Last Updated: Sunday, April 1, 2012, 15:32
इटावा : उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बलरई क्षेत्र में रविवार को प्राचीन ब्रहमाणी मंदिर में झंडा चढ़ाने को लेकर श्रद्धालुओं के दो गुटों तथा पुलिस के बीच हुई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा एक थानाध्यक्ष समेत करीब 35 अन्य जख्मी हो गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश डी. मोडक ने यहां बताया कि बलरई क्षेत्र के बीहड़ वाले इलाके में शाम को ब्रहमाणी मंदिर में पहले झंडा चढ़ाने को लेकर श्रद्धालुओं के दो गुटों के बीच हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। इस बीच दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
उन्होंने बताया कि गोलीबारी होने से मौके पर भगदड़ और अफरा-तफरी के बीच लोग वहां तैनात पीएसी तथा पुलिस के शिविर में घुसने लगे। शिविर में रखे हथियारों के लूटे जाने की आशंका के चलते और स्थिति नियंत्रित करने के लिये सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की।
मोडक ने बताया कि गोलीबारी में मुन्ना लाल (35) तथा वीरेन्द्र सिंह (40) समेत तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गयी तथा बलरई के थानाध्यक्ष जय श्याम समेत करीब 35 पुलिसकर्मी एवं श्रद्धालु घायल हो गये। उन्हें सैफई के मिनी पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
वरिष्ठ पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। स्थिति नियंत्रण में है। हालात के मद्देनजर इलाके में बड़े पैमाने पर बल तैनात कर दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 1, 2012, 21:03