Last Updated: Monday, October 3, 2011, 09:13
जम्मू: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एनसी कार्यकर्ता यूसुफ शाह के मामले पर चुप्पी तोड़ी है. उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामे के बाद कहा कि एनसी कार्यकर्ता यूसुफ शाह की मौत पर उन्हें बेहद अफसोस है.
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यूसुफ की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है और इसलिए इस मामले की उन्होंने जांच के आदेश दिए है.
उन्होंने विपक्ष यानी पीडीपी की जमकर खिंचाई की और कहा कि विपक्ष इस मामले को बिना वजह तूल दे रहा है और मेरी चुप्पी को मेरे ही खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है.
उन्होंने सोमवार को विधानसभा के घटनाक्रम पर कहा कि वह पीडीपी को इस मामले में अवमानना नोटिस भेजेंगे.
यूसुफ शाह पर पैसे लेकर एमएलसी बनाने के नाम पर पैसा लेने का आरोप था, जिसके बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने क्राइम ब्रांच को बुलाकर यूसुफ को उनके हवाले कर दिया था. बाद में यूसुफ की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी.
First Published: Monday, October 3, 2011, 14:53