Last Updated: Tuesday, May 29, 2012, 15:28

ज़ी न्यूज ब्यूरो
बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की अग्रिम जमानत अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई होगी। यह सुनवाई बेंगलुरु के एक विशेष अदालत में होगी। राज्य के अवैध खनन घोटाले में कथित भूमिका को लेकर येदियुरप्पा मुश्किलों में घिरे हैं और निगरानी के दायरे में हैं।
भाजपा नेता ने इस महीने की शुरुआत में बेंगलुरु स्थित घर पर सीबीआई के छापे के बाद यह याचिका दी है। इस छापे में येदियुरप्पा के घर के अलावा उनके दो बेटों बीवाई राघवेंद्र (सांसद), बीवाई विजयेंद्र और उनके दामाद सोहन कुमार के ठिकानों पर सीबीआई ने छापा मारा था। छापे की इस कार्रवाई में सीबीआई ने कई अहम दस्तावेंजों का भी जब्त किया था। इन दस्तावेजों से यह संकेत मिलता है कि भाजपा नेता को खनन कंपनियों ने लाभ पहुंचाया। इन खनन कंपनियों को येदियुरप्पा के मुख्यमंत्रित्व काल में खनन लीज आवंटित किया गया था। बाद में यह भी पता चला कि जो धन दिए गए उनका येदियुरप्पा के परिवार से जुड़े ट्रस्टों में इस्तेंमाल किया गया।
गौर हो कि इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी अगस्त तक सुप्रीम कोर्ट में अपना रिपोर्ट प्रस्तुात करेगी। इस बात की संभावना है कि येदियुरप्पा से सवाल जवाब करने के लिए उन्हेंम सम्मन भेजा जा सकता है और बाद में उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
First Published: Tuesday, May 29, 2012, 15:28