येदियुरप्पा की याचिका 13 अगस्त तक स्थगित

येदियुरप्पा की याचिका 13 अगस्त तक स्थगित

येदियुरप्पा की याचिका 13 अगस्त तक स्थगितबैंगलुरु : कर्नाटक उच्च न्यायालय ने पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की याचिका 13 अगस्त तक स्थगित कर दी है । अवैध खनन मामले में अग्रिम जमानत के लिए रखी गई शर्तों में से एक में राहत की मांग करते हुए उन्होंने याचिका दायर की थी ।

न्यायमूर्ति सुभाष बी. अदि ने सीबीआई को आपत्ति दर्ज कराने के लिए समय देते हुए याचिका को मंजूरी दे दी । वह बेंगलूर से बाहर की यात्रा करने पर अदालत से पूर्व अनुमति लेने की शर्त में छूट देने की मांग कर रहे हैं ।

उच्चतम न्यायालय ने छह अगस्त को सीबीआई की याचिका खारिज कर दी थी जिसने अग्रिम जमानत को रद्द करने की मांग की थी । उच्च न्यायालय ने मामले में 21 जून को येदियुरप्पा को सशर्त अग्रिम जमानत दे दी थी । (एजेंसी)

First Published: Friday, August 10, 2012, 15:03

comments powered by Disqus